आलमनगर. प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में शनिवार को किसान चौपाल सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बीएओ व सहायक तकनीकी प्रबंधक ने किया. बीएओ ने किसान चौपाल कार्यक्रम के अंर्तगत तकनीकी सत्र में रबी मौसम में लगने वाले फसलों के संबंध में जानकारी दी. जिसमें उन्नत कृषि, नवीन तकनीक व फसलों में लगने वाले रोग के उपचार संबंधी चर्चा की गयी. बीएओ ने मतदाता को जागरूक करने के लिए मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार व अपनी सरकार चुनेगा बिहार, वोट करेगा बिहार का नारा दिया. इस वर्ष नये मतदाता, जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है, उनको मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में श्वेता निधि, आयुष सौरख, ओमप्रकाश व प्रगतिशील कृषक व उपस्थित सभी पदाधिकारी/प्रसार कर्मियों द्वारा मतदान करने व अन्य मतदाता को शत-प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

