ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्वालपाड़ा मुख्य बाजार एनएच 106 के दोनों तरफ मांस, मछली, मुर्गा आदि दुकान होने से आमजन व व्यवसायी सहित बाजार आने जाने वालों के लिए समस्या बन गयी है. समस्या की वजह है बाजार की सड़ी गाली सब्जी, रोड के दोनों तरफ मांस व मछली को काटने के बाद उससे निकलने वाले अवशेष एनएच 106 के किनारे फेंके जाने से गंदगी का पहाड़ बन रहा है. हल्की बारिश होने के बाद निकलने वाली धूप में जब सूअरों के झुंड के द्वारा उसे कुरेदा जाता है, तो उससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं सांसे फूलने लगती है. ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र का इकलौता बाजार है, जहां प्रतिदिन लगभग चार से पांच हजार लोग रोजमर्रे की सामान की खरीद बिक्री करने पहुंचते हैं. उसे नाक बंद कर के चलना पड़ता है. घर का खिड़की दरवाजा बंदकर समय काटने को मजबूर हैं लोग अगल-बगल में बसने वाले दिन में भी घर का खिड़की दरवाजा बंदकर समय काटने को मजबूर हैं. ग्वालपाड़ा मुख्य बाजार में एनएच 106 के दोनों किनारे दुकान सजने से खरीदारी सड़क किनारे बाइक खड़ी करते हैं, जिससे दुघर्टना की आशंका बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

