10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला के लिए लेना होगा लाईसेंस – सीओ

मेला के लिए लेना होगा लाईसेंस - सीओ

आलमनगर. थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण व सौहार्द तरीके से दीपावाली, काली पूजा व छठ पूजा को लेकर आलमनगर थाना परिसर में अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी व थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि पर्व को लेकर प्रशासन सजग है. पूजा के दौरान किसी प्रकार के कोई परेशानी न हो. शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर प्रशासन के द्वारा सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है. मेला आयोजन, प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाईसेंस लेना होगा. वहीं किसी भी हाल में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे साउंड का इस्तेमाल व मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील कार्यक्रम किसी भी हाल में नहीं होना चाहिये. इस दौरान आलमनगर डयोढ़ी, सोनवर्षा मठ, भागीपुर करूआगंज, शिवमंगल सिंह वासा, गंगापुर कचहरी टोला, कुंजोरी मद्घतपुर वासा, खापुर परेल, खुरहान में काली पुजा के दौरान प्रतिमा स्थापित व मेला का आयोजन होता है. छठ घाटों पर किया जायेगा बैरेकेडिंग छठ पूजा को लेकर छठ घाट को चिन्हित करने के साथ साथ पदाधिकारी के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण करके अधिक पानी वाले स्थान पर खतरे का निशान लगाया जा रहा है. ताकि उस स्थान पर छठ नहीं किया जाय. जनप्रतिनिधि को अपने-अपने पंचायत में छठ घाटों की साफ-सफाई व बैरेकेडिंग करने को कहा गया है. साथ ही छठ घाट में पानी गंदा है वहां छठ घाट से चार-पांच दिन पूर्व ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने को कहा गया. मौके पर खुरहान काली पूजा समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन कुमार, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, आलमनगर ग्रामीण विनोद अग्रवाल, साहब राम, विनोद मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel