27.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, रविवार शाम से पहुंचने लगे श्रद्धालु

महिलाओं के गहने सुरक्षित नहीं हैं.

हेश्वर, मधेपुरा.

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुये मंदिर न्यास समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रविवार शाम से ही मंदिर परिसर में भीड़ जुटने लगी थी. सभी रास्तों से श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर पहुंच रहा है. मंदिर का पट रात लगभग डेढ़ बजे खोला जायेगा. श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन मंदिर परिसर में सेवा शिविर लगाया है. जबकि श्रद्धालुओं के लिए युवा संघ भी तैयार है. डाक बमों की सेवा के लिए कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं. पूरे बाजार में 135 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. दुर्गा चौक और नारियल विकास बोर्ड के पास अस्थायी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा. रविवार को एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. सुबह से ही श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर में इतनी भीड़ थी कि तिल रखने की जगह नहीं थी. सोमवार को यह संख्या तीन गुना होने की संभावना है. मंदिर परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है. शिवगंगा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सिंहेश्वर बाजार, मंदिर रोड, बायपास रोड और शिवगंगा क्षेत्र में लाइटिंग की गई है. खासकर मंदिर के आसपास रोशनी पर्याप्त है. मंदिर परिसर में चोर गिरोह सक्रिय है. महिलाओं के गहने सुरक्षित नहीं हैं. कटिहार जिले के काढ़ा गोला का एक बड़ा गिरोह वर्षों से यहां सक्रिय है. यह गिरोह स्थानीय चोरों के साथ मिलकर भीड़ में चोरी करता है. पुलिस अब तक एक भी चोर को पकड़ नहीं सकी है. श्रावणी मेले के दौरान एक महीने तक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कांवरियों की सुविधा, सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. सभी को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने और भीड़ नियंत्रण, वाहन पार्किंग की जिम्मेदारी निभाने को कहा गया है. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सशस्त्र बल और लाठी बल की तैनाती की गई है. ये पैदल गश्त करेंगे. आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सिंहेश्वर थाना को सतर्क किया गया है. रविवार सुबह सिंहेश्वर से हजारों डाक बम महादेवपुर घाट के लिए रवाना हुए. ये सभी सोमवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक करेंगे. डाक बमों के साथ सैकड़ों सेवा बम भी निकले हैं. ये सेवा बम पूरे रास्ते उनकी देखभाल करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी सिंहेश्वर क्षेत्र के डाक बम महादेवपुर घाट से गंगा जल भरकर बाबा को अर्पित करेंगे. नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों से युवक, महिलाएं और बच्चे इस यात्रा में शामिल हुए हैं. इन्हें कुल 109 किलोमीटर का कठिन रास्ता तय करना है. रविवार शाम को महादेवपुर घाट पहुंचकर गंगा जल लिया जाएगा. सोमवार सुबह से बाबा नगरी में भक्तों का पहुंचना शुरू हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी