12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में बिहार टीम के लिए कृष्णा और अंकित का हुआ चयन

प्रतियोगिता 22 से 27 दिसंबर तक टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) में आयोजित की जाएगी

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड से दो होनहार खिलाड़ियों के चयन ने पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है. घैलाढ़ प्रखंड के श्रीनगर पंचायत अंतर्गत कमलपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार एवं भतरंधा परमानपुर पंचायत के औराही गांव निवासी अंकित कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद हॉकी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ है. यह प्रतियोगिता 22 से 27 दिसंबर तक टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) में आयोजित की जाएगी. दोनों खिलाड़ियों के चयन की खबर मिलते ही गांव, प्रखंड और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. कृष्णा कुमार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर के कक्षा नवमी के छात्र हैं. उनके पिता अरुण राम खेती के साथ-साथ बाहर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि माता पिंकी देवी गृहिणी हैं. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंबिका कुमारी ने कृष्णा की प्रतिभा को पहचानते हुए खेल उपकरणों से लेकर हर आवश्यक सहयोग दिया और लगातार उसका मनोबल बढ़ाया. -आठवीं कक्षा का छात्र है अंकित- वहीं, अंकित कुमार नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल, कमलपुर, घैलाढ़ के कक्षा अष्टम के छात्र हैं. उनके पिता बुचन यादव पंजाब में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं और माता ललिता देवी गृहिणी हैं. कठिन परिस्थितियों के बावजूद अंकित ने निरंतर अभ्यास और मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया. हॉकी संघ के सचिव रामपुकार कुमार ने दोनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता का मुख्य कारण कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास है. कहा कि दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे. जिला हॉकी संघ की जिला चेयरमैन प्रीति यादव सहित इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन, नीलमणि दीक्षित, विकास कुमार अकेला, मधेपुरा हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष मुखिया विमल कुमार, डॉ विनीत कुमार आर्यन, पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद, श्रीनगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, राजेश यादव, तरुण देव, विनीत कुमार, सनोज व अन्य गणमान्य लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel