ग्वालपाड़ा बीते नौ दिसंबर को थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर चार से दो नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दोनों लड़कियों के पिता ने ग्वालपाड़ा थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामला दो युवकों के विरुद्ध दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा लड़की बरामदगी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही थी. पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापामारी एवं पुलिस दबिश से परेशान होकर शुक्रवार को दोनों अपहृत नाबालिग लड़की एवं एक लड़का मो साहिल ग्वालपाड़ा थाना में सरेंडर कर दिया. इस बात की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की बरामद हो गई है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

