मधेपुरा. 91वीं बिहार राज्य जूनियर व सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मधेपुरा भाग लेने के लिए मधेपुरा एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा चयनित खिलाड़ियों को कलवार इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष सुधीर भगत ने 50 खिलाड़ियों को टी शर्ट दिया. उन्होंने बताया कि जिले से 50 खिलाड़ियों की टीम को 91वीं बिहार राज्य जूनियर व सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के लिए चुना गया है. उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में रोशनी कुमारी, रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, माधवी आनंद, कार्तिक राज, संजय कुमार, विष्णु कुमार, सौरभ कुमार, दिलखुश कुमार, आयुष कुमार, अंकित कुमार, निशांत चौधरी, आदित्य राज, शकेस कुमार, उत्सव कुमार और मो फरहान आलम शामिल हैं. वही मौके पर मौजूद बब्बू चौधरी, आलोक चौधरी, शिवम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

