9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संयुक्त छात्र संगठनों की हुई बैठक

संयुक्त छात्र संगठनों की हुई बैठक

मधेपुरा. रासबिहारी मैदान के समीप मंगलवार को संयुक्त छात्र संगठनों की बैठक हुई, जिसमें गत दिनों भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर किए गए अनशन और आंदोलन की समीक्षा की गयी. जिसमें सभी छात्र नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन प्रभावकारी रहा. बैठक में तीनों जिलों में संपर्क, संवाद और संघर्ष की मुहिम चलायी जायेगी. इसके अंतर्गत सभी कॉलेजों, पीजी विभागों, हॉस्टल, लॉज, लाइब्रेरी का भ्रमण कर छात्र छात्राओं से उनकी समस्याओं को संग्रहित किया जाएगा. वहीं स्थानीय स्तर पर विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों सहित बुद्धजीवियों से संपर्क किया जायेगा. संयुक्त छात्र संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से आंदोलन की रूपरेखा तय की गई. जिसमें निर्धारित किया गया कि पंद्रह जून को विश्वविद्यालय बचाओ शिक्षा बचाओ संघर्ष की शुरुआत मधेपुरा से की जाएगी. वहीं नौ अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन आयोजित की जाएगी. इस दौरान मधेपुरा से शुरू आंदोलन सहरसा और सुपौल होते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन के साथ समाप्त होगी. बैठक में मुख्य रूप से डाॅ हर्षवर्धन सिंह राठौड़, एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, युवा शक्ति नेता सौरव यादव, आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, भीम आर्मी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष बिट्टू रावण, युवा कांग्रेस नेता निरंजन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel