12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

मेरा वोट – मेरा अधिकार, शत-प्रतिशत मतदान हमारा संकल्प

मधेपुरा.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान जीविका दीदियों ने रचनात्मकता व उत्साह का परिचय देते हुए रंगोलियां बनायी, मेहंदी के जरिये मतदान संदेश रचाये, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए एवं जागरूकता रैलियां निकालकर आम जनता को मतदान के प्रति प्रेरित किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि “चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें हर मतदाता की भागीदारी अनिवार्य है.

दीदियों ने संदेश में कहा कि हम सभी छह नवंबर को सबसे पहले मतदान करेंगे, फिर अन्य कार्य करेंगे. साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि शत-प्रतिशत मतदान से लोकतंत्र को और सशक्त बनाया जा सके. जागरूकता अभियान को सफल बनाने में जीविका दीदियों के साथ-साथ जीविका कैडर व जीविका कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की. मौके पर ग्रामीणों ने भी मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और लोकतंत्र को सशक्त करने का संकल्प लिया. जिला स्वीप कोषांग, मधेपुरा के तत्वावधान में संचालित यह पहल जिलेभर में जनजागरण का स्वरूप ले रही है और मतदाता जागरूकता की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel