10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साप्ताहिक परेड में रात्रि गश्ती पर ज्यादा जोर देने का निर्देश

श्रीनगर व कुमारखंड थाना परिसर में रविवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण व कुमारखंड थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने सबसे पहले सभी ग्रामीण पुलिस के साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया

कुमारखंड. श्रीनगर व कुमारखंड थाना परिसर में रविवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण व कुमारखंड थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने सबसे पहले सभी ग्रामीण पुलिस के साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया व उसके बाद सभी ग्रामीण पुलिस से उनके क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से सभी ग्रामीण पुलिस से उनके क्षेत्र में अपराध की स्थिति, आपराधिक गतिविधियों और अन्य आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीण पुलिस को रात्रि गश्ती पर ज्यादा जोर देने और दिन में जहां जिनकी ड्यूटी लगाई जा रही है, वहां पर तैनात रहने का सख्त निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी अपने क्षेत्र में पूरी तरह से मुस्तैद होकर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि आगे दीपावली व छठ महापर्व त्योहार के साथ ही चुनाव को लेकर क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतें. थानाध्यक्ष ने किसी भी तरह से काम में लापरवाही बरतने वाले पर सख्त कार्रवाई होने की बात कही. मौके पर एसआई अतुल कुमार, एसआई नागेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, एएसआई राकेश कुमार सिंह, ग्रामीण पुलिस अमीत कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, प्रभाष कुमार, उमेश पासवान, रुपेश कुमार, रणधीर पासवान, संतोष कुमार, मो आसिफ अली, सानु कुमार, मुजीबुर्रहमान, रशीद अहमद, पवन कुमार पासवान, बुंदेल पासवान, पप्पू कुमार, अशोक कुमार सहित सभी ग्रामीण पुलिस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel