सिंहेश्वर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय के सभा कक्ष में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मोहम्मद इश्तियाक आलम ने की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी उर्वरक विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक बेचें. उन्होंने यह भी कहा कि सिंहेश्वर प्रखंड में उर्वरक आवंटन बढ़ाने के लिए वरीय पदाधिकारियों से परामर्श लिया जाएगा. अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने विक्रेताओं को वितरण पंजी और स्टॉक पंजी अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया. वे स्वयं सभी दुकानदारों की निगरानी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सिंहेश्वर एक धार्मिक स्थल होने के कारण बाहर से भी किसान पूजा-अर्चना करने और वहां से उर्वरक खरीदने आते हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुभम कुमार ने निर्देश दिया कि सभी उर्वरक विक्रेता केवल पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक बेचें और किसानों को कैश मेमो देना सुनिश्चित करें. सभी विक्रेता पीओएस और स्टॉक पंजी अद्यतन रखेंगे. उक्त बैठक में उर्वरक निरीक्षक रजनीश सिंह, अमित कुमार, निक्की प्रिया, विधायक प्रतिनिधि जयकांत, किसान सलाहकार मनोज कुमार, ललन कुमार, प्रवीण कुमार सहित उर्वरक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार भगत, शंकर अग्रवाल, ओमप्रकाश चौधरी, रमेश गुप्ता, रवींद्र कुमार, अंसार आलम, रत्नेश चौधरी, पिंकू कुमार, दिलीप कुमार, शिव कुमार साह, गौतम खंडेलवाल, नीतीश कुमार, निर्मल भगत, मनोज गुप्ता, पशुपति चौधरी, सदानंद कुमार सहित अन्य विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

