10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यक्रम में फाइलेरिया से बचाव की दी गयी जानकारी

कार्यक्रम में फाइलेरिया से बचाव की दी गयी जानकारी

आलमनगर.

फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान फाइलेरिया से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग व पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त अभियान के तहत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद निशा मिश्रा ने किया व पात्र लाभार्थियों को निशक्ता प्रमाणपत्र वितरित किया गया.

मौके पर पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर त्रिलोक मिश्रा व पीओसीडी रामबलभ कुमार उपस्थित थे.

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों ने फाइलेरिया बीमारी के कारण, लक्षण व बचाव के तरीकों पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक परजीवी संक्रमण है, जो मच्छर के काटने से फैलता है. यह संक्रमण शरीर के लसीका तंत्र को प्रभावित करता है, इससे पैरों, हाथों या शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन हो सकती है. यदि इसका समय पर उपचार न किया जाए, तो यह आजीवन विकलांगता का कारण बन सकता है. स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए ””डीईसी दवा”” का सेवन आवश्यक है, जो सरकार द्वारा निःशुल्क दी जाती है. इसके साथ ही मच्छरदानी का उपयोग करने, घर व आसपास साफ-सफाई रखने, नालियों की सफाई करने तथा गंदे पानी का जमाव रोकने की सलाह दी गयी.

वार्ड पार्षद निशा मिश्र ने कहा कि आलमनगर नगर पंचायत को “फाइलेरिया मुक्त” बनाने के लिए समुदाय का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल बीमारी का उन्मूलन नहीं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व स्वच्छता की आदत को बढ़ावा देना भी है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे दवा का सेवन करें, स्वास्थ्यकर्मियों के निर्देशों का पालन करें व अपने परिवार तथा पड़ोस को सुरक्षित रखें. आशा कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिये गये कि वे घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव, दवा सेवन व एमएमडीपी किट के उपयोग के बारे में जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel