उदाकिशुनगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशी, समर्थकों व आम मतदाताओं की बेचैनी चरम पर पहुंच गयी है. बिहारीगंज और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम को लेकर चाय-पान की दुकानों से खेत-खलिहानों तक जीत-हार के दावे किए जा रहे है. विभिन्न दलों के प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा मतदान के बाद से ही जीत-हार के गणित में माथापच्ची कर रहे है. चुनाव परिणाम को लेकर अटकलों के दौर में एग्जिट पोल भी चर्चा का विषय बन गया है. मालूम हो कि दूसरे चरण के 122 सीटों पर जहां 11 नवंबर को मतदान होना है. वहीं मतगणना आगामी 14 नवंबर को होना है. प्रथम चरण के दौरान बिहारीगंज और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद अब परिणाम पर काफी बहस छिड़़ गयी है. एनडीए व महागठबंधन दोनों के समर्थक अपने-अपने तरीके से संभावित चुनाव परिणाम के पक्ष-विपक्ष में अपना-अपना तर्क दे रहे हैं. अब आम मतदाताओं के भी खुलकर सामने आने से दोनों गठबंधन के समर्थकों सहित प्रत्याशियों में संशय की स्थित उत्पन्न हो गयी है. मतदान के बाद महागठबंधन व एनडीए खेमा की चहल-पहल भी संभावित चुनाव परिणाम को बयां करने जैसा लग रहा है. आमने-सामने की लड़ाई में दोनों प्रत्याशी के खेमा में उत्साहजनक आलम बना हुआ है. इस तरह बिहार विधान सभा के चुनाव परिणाम को लेकर चाय-पान की दुकानों से लेकर खेत-खलिहानों तक प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा अपनी-अपनी तरफ से जीत-हार के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन आगामी 14 नवंबर को परिणाम निकलने के बाद इन दावों पर सदा के लिए विराम लग जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

