सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरारी से तीन शराब धंधेबाज को 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य को जमीन संबंधी विवाद में गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एसआइ राजीव कुमार के द्वारा गश्ती किया जा रहा है. इसी दौरान सूचना मिली कि बेहरारी वार्ड तीन में तीन युवकों के द्वारा शराब बिक्री की जा रही है. जैसे ही बेहरारी पहुंचा, तीन युवक काफी तेजी से भागने लगे. तीनों को पुलिस बल ने पकड़ लिया. तलाशी पर बेहरारी वार्ड तीन निवासी आशीष कुमार के पास से पांच लीटर देसी शराब पाया गया, जबकि अजय कुमार के पास से 15 लीटर देसी शराब व अनिल कुमार के पास से 20 लीटर शराब बरामद हुआ. तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. वहीं दूसरी तरफ जमीन संबंधित मामले में कटैया वार्ड सात निवासी शशि भूषण कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

