मधेपुरा. जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के पास नवोदय नेत्रालय का शुभारंभ शनिवार को हुआ, जिसका उद्घाटन जवाहर नवोदय विद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य आरएन ठाकुर, पीजीटी बायोलॉजी कविता कुमारी व पीजीटी केमिस्ट्री अजय कुमार ने किया. नेत्रालय के संस्थापक डॉ सुमन सौरभ ने बताया कि इस अस्पताल में आधुनिक तकनीक से नेत्र उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अब बेहतर और सुलभ नेत्र चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी. मौके पर आयोजन समिति के कारी प्रसाद यादव व डॉ प्रीति (मेडिकल ऑफिसर) ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीमंत जैनेंद्र ने किया. मौके पर प्रो अबुल फजल, डॉ विवेक, डॉ केशव चंद्रा, डॉ पंचानंद मिश्रा, डॉ लता चंद्रा, डॉ राजकिशोर, डॉ अमित कुमार आनंद, डॉ बी राणा, डॉ नायडू, डॉ पूजा भारती, डॉ मिथिलेश, डॉ अरुण, डॉ गंगेश, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ विभीषण कुमार, मुल्कराज आनंद, अरुण कुमार, रविशंकर, अखिलेश आनंद, किसलय, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

