घटना उदाकिशुनगंज चौसा पथ पर एस एच 58 के लक्ष्मीपुर गांव के समीप हुई उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के एसएच 58 पथ पर लक्ष्मीपुर गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. बाइक सवार युवक चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी गांव के लड्डू पौदार के पुत्र बबलू पौदार बताया जा रहा है. जो अपने घर से यमाहा एफजेएस बीआर 43 जेड 8661 से शनिवार को उदाकिशुनगंज के लिए निकला था. तभी पुरैनी की ओर से एक पल्सर बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर पीछा करते हुए लक्ष्मीपुर गांव के समीप ओवरटेक कर आगे से घेर लिया. उसके बाद दो अपराधी बाइक से उतरकर बाइक सवार युवक बबलू पौदार के गाड़ी का चाबी खींच लिया. युवक के विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार तान दिया. जिससे वह भयभीत होकर सड़क के किनारे खेत की ओर जान बचाकर भाग निकला. वहीं अपराधी बाइक लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों के धर-पकड़ के लिए देर रात तक छापेमारी अभियान जारी रखा. वहीं पुलिस सड़क किनारे कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, लेकिन अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो सका है. रविवार को पीड़ित युवक ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई में जूट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

