बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव ने डीईओ पर लगाया आरोप- मधेपुरा. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य डॉ अरुण कुमार यादव, प्रमंडलीय अध्यक्ष परमेश्वरी यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार व जिला सचिव डॉ संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डीईओ ने जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अंकेक्षक दल द्वारा अपने विद्यालय का अंकेक्षण कराने का निर्देश दिया है. उस आलोक में अधिकतर प्रधानाध्यापकों द्वारा अंकेक्षकों से अंकेक्षण करा लिया गया है, जबकि कोसी प्रमंडल के शेष दो जिले अथवा राज्य के अन्य जिलों में ऐसा कोई पत्र निर्गत नहीं है. अंकेक्षण के नाम पर प्रधानाध्यापकों से मोटी रकम उगाही की गयी है. इस बात की पुष्टि एक अखबार ने भी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार अंकेक्षण कराने की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप पर दिया जाता है, ताकि एक भी प्रधानाध्यापक वसूली करने से नहीं छुटे. इतना ही नहीं, अंकेक्षण नहीं कराने की स्थिति में कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी जा रही है. दूसरी तरफ अंकेक्षण की स्थिति यह है कि अंकेक्षक द्वारा प्रधानाध्यापकों को अंकेक्षण से संबंधित कोई भी प्रतिवेदन नहीं दिया जाता है. इतना ही नहीं केशबुक अथवा अन्य किसी रजिस्टर पर अंकेक्षण के बाद अंकेक्षक हस्ताक्षर भी नहीं करते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि यह अंकेक्षण नहीं, वसूली अंकेक्षण है. इसमें डीईओ सहित कार्यालय कर्मी व अंकेक्षक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है