ट्रिपिंग के कारण रात भर आती-जाती रही बिजली- मधेपुरा तेज आंधी ने जिले में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है रविवार से ही तीसरे पहर के बाद हल्की बारिश के साथ इसकी आहट हो गई थी. लेकिन रविवार को बारिश ने जता दिया कि आने वाले दो से तीन दिन संकट पूर्ण रह सकते हैं. हालांकि दो दिनों से ही आकाश में बादल मंडराते रहे. वही रविवार के सुबह बारिश में मौसम की उमस से हल्की राहत मिली.रोजा रमजान का महीना चल रहा है. वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रही .इस कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही ब्रेकडाउन व ट्रिपिंग की कारण बिजली गुल रही. वही तेज हवा के साथ हो रही बारिश से कार्य प्रभावित रहा .वहीं कई जगहों पर बांस का पेड़ टहनियां सटने के कारण बिजली गुल हो रही थी तो कई जगह पर पेड़ टूट कर गिरने से बिजली गुल रही. सावधान रहने की चेतावनी- पेड़, बिजली की पोल, अथवा किसी नुकीले लोहे के चीजों के नीचे खड़े ना रहे. बदहाल मकान व दीवार के पास बिल्कुल भी ना रहे कोशिश रहेगी घरों के ऊपरी तल की जगह नीचे के तल पर रहे. खेत खलियान में यदि तैयार फसल है तो उसे सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करें खड़ी फसलों में कहि कहि गेंहू की कटाई अभी चल ही रही है.बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था कर ले इस दौरान पशुओं को भी सुरक्षित स्थान पर रखें तथा सावधानी बरतें बुजुर्गों और बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. इधर याद को लेकर शहरी क्षेत्र के लोग काफी डरे सहमे है.तेज आंधी और मूसलाधार बारिश की संभावना के मद्देनजर इस तरह की व्यवस्था के चरम आने की आशंका को लेकर लोग आवश्यक सामान के संग्रह में जुट गए हैं. इस बाबत पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनुज ने बताया कि मौसम में उलट फेर शरीर को सुस्त बना दिया आशंका जताई जा रही है कि इस मौसम में कई तरह का संक्रमण का जोखिम बढ़ सकता है इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है उन्होंने बताया कि बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. – जलभराव से बढ़ी परेशानी- वही बारिश के कारण कई मोहल्ले में बारिश का पानी लग जाने से स्थानीय लोग एवं राहगीरों को कड़ी आने जाने में काफी परेशानी हुई.लोगों का कहना है कि जलजमाव होने से सड़क पर गुजरने में काफी परेशानी होती है लेकिन क्या करे बेबस है इन जलजमाव के सड़कों पर जाने से कोई दूसरा उपाय भी नहीं पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने अपने काम में लगे हुए है उन्हें यह सब देखने की फुर्सत नहीं है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है