उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें लड़कियों एवं महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की. जांच बाद लड़कियों एवं महिलाओं को दवाइयां दी गई. इस शिविर में बीपी, सूअर, होमो ग्लोबिन आदि कई तरह का जांच किया. यहां 250 लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंकित सौरभ ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से शुरू है. अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा. अभी प्रखंड क्षेत्र के 36 केंद्रों पर अभियान चलाया जा रहा है. गांव और पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत लोगों खासकर महिलाओं और लड़कियों की स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जरूरी दवाइयां दिया जा रहा है. जबकि गंभीर बीमारी की स्थिति में उचित इलाज की सलाह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सामान्य रूप से महिलाओं में होने वाले रोग का पता लगाकर उनका समुचित इलाज किया जा रहा है. यह अभियान काफी लाभदायक है. अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये डॉ अंकित सौरभ ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करना है. जनभागीदारी अभियान माडल के तहत अस्पतालों की सक्रिय भागीदारी के साथ गुणवत्तापूर्ण देखभाल तथा जागरूकता को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जैसे एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर के लिये व्यापक जांच सुनिश्चित करना है. इस शिविर में डॉ अंकित सौरभ, आरबीसी टीम, डॉ राजन कुमार, फर्मासिस्ट वरूण कुमार, एएनएम रूपा कुमारी, डा. प्रभात कुमार आदि मौजूद थे. मौके पर अडबेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया. जबकि नौ से दस के बच्चों का टीकाकरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

