13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लायंस क्लब ने डीएवी में कैंप लगा 700 छात्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

महिला रोग विशेषज्ञ लायन डॉ नायडू मैडम ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दी.

मधेपुरा स्थानीय डीएवी स्कूल में शुक्रवार को लायंस क्लब के सहयोग से विद्यालय में आंख, दांत एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 700 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिससे अभिभावकों और शिक्षकों में काफी संतोष देखा गया. शिविर के दौरान बच्चों की आंखों की जांच नेत्र विशेषज्ञ लायन डॉ संजय एवं लायन डॉ विवेक कुमार ने की. दंत स्वास्थ्य की जांच लायन डॉ गोपाल और लायन डॉ प्रबीन कुमार द्वारा की गई. वहीं बाल रोग विशेषज्ञ लायन डॉ राज किशोर, लायन डॉ प्रभात रंजन और लायन डॉ अंजनी ने बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया. महिला रोग विशेषज्ञ लायन डॉ नायडू मैडम ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दी. शिविर में शेखर, डॉ आरके पप्पू, मनीष सर्राफ, क्लब अध्यक्ष इंद्रनील घोष के अलावे आनंद प्राणसुखा, सुमन, अमित सर्राफ, मनीष प्राणसुखा, सुधाकर, संजय सिन्हा, आलोक कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिविर में शामिल सभी सदस्यों का टीका लगाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया. प्राचार्य ने कहा कि बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण बेहद जरूरी है, जिससे शुरुआती स्तर पर ही बीमारियों की पहचान हो सके. लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य एवं सेवा कार्य लगातार किए जाएंगे, ताकि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके. शिविर का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया और बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel