20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वकर्मा पूजा पर गंगापुर में भव्य मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पंचायत के सम्मानित जन, महिलाएं और युवा वर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए.

मधेपुरा. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुर पंचायत में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर शनिवार को भव्य मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता मनोज कुमार यादव शामिल हुए. उन्होंने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया. आयोजन समिति की ओर से मेला अध्यक्ष नागा यादव, सचिव सिन्टू यादव, सदस्य ब्रदेव यादव, मनीष यादव, मुन्ना यादव, शशि यादव, ललटू यादव, प्रमोद यादव, गंगो मंडल, ठीकेदार मास्टर, गुरु मुखिया, छव् झा एवं राजा कुमार मौजूद थे. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पंचायत के सम्मानित जन, महिलाएं और युवा वर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर गंगापुर पंचायत में सजाए गए पंडालों और दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह पर पूजा-अर्चना की गयी और श्रद्धालुओं ने पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान विश्वकर्मा की आराधना की. आयोजन स्थल पर बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने गीत-संगीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. मेले में खानपान और खिलौनों की भी दुकानें सजायी गयी थीं. मेले का माहौल भक्तिमय और उत्सवधर्मी रहा. मौके पर राजद नेता मनोज कुमार यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और लोगों के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने का कार्य करते हैं. उन्होंने आयोजन समिति और उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दीं. गौरतलब है कि गंगापुर पंचायत में हर साल विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी जाती है और आसपास के गांवों से भी लोग इसमें शामिल होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel