मधेपुरा. दुर्गा पूजा 2025 के अवसर पर सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से न केवल मंदिर कमेटी के सदस्यों में हर्ष है. इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन व जिला उद्योग विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सेवा पर्व के अंतर्गत मंदिर समिति को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. य सम्मान समारोह के दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरीशचंद्र साह, उपाध्यक्ष ललन सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश सर्राफ, सचिव देवनारायण साह, वरिष्ठ सदस्य अशोक सोमानी, सक्रिय सदस्य राहुल रिगन, राजेश साह, मंटू पोद्दार, अनिल कुमार, ईश्वर कुमार एवं गोलू कुमार उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में व्यवस्थापक विक्की विनायक की भूमिका महत्व रही. अध्यक्ष हरीशचंद्र साह ने कहा कि यह सम्मान माता रानी की कृपा और समिति की एकजुट मेहनत का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

