मधुबनी. माल गोदाम रोड इन दिनों नगर निगम का अवैध डंपिंग स्पॉट बन गया है. प्रतिदिन शहर के विभिन्न वार्डों से ट्रैक्टर में भरकर कचरा मालगोदाम रोड के पूरब में रेलवे की जमीन पर फेंका जा रहा है. माल गोदाम रोड के पश्चिम बीएन झा कॉलोनी एक रिहायशी इलाका है, जहां पिछले 40-45 वर्षों से संभ्रांत परिवार के लोग निवास करते हैं. कचड़े के दुर्गंध से कॉलोनी में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कॉलोनी के निवासी प्रो. शैलेद्र कुमार झा कक्कू ने बताया कि नगर निगम का ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बीएन झा कॉलोनी के आगे खाली पड़े रेलवे के जमीन पर कचरा पिछले एक डेढ़ माह से फेंक रहे हैं. कुछ कहने पर ट्रैक्टर चालक झगड़ा करने पर उतर जाते हैं. आलम यह है कि बीएन झा कॉलोनी के सामने से प्राइवेट बस स्टैंड के पूरब रेलवे की जमीन को रोज कचरा से भरा जा रहा है. इससे कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में जहां मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं गंदगी से निकलने वाली बदबू से महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. वार्ड 15 के वार्ड पार्षद रुम्मी देवी के प्रतिनिधि सुरेंद्र मंडल ने कहा कि कचरा को अवैध रूप से माल गोदाम रोड में रेलवे की जमीन पर फेकनें के कारण जहां रिहायशी इलाके में गंदगी बढ़ रही है. वहीं जल निकासी के अवरुद्ध होने का खतरा भी प्रबल हो गया है. ऐसे में नगर निगम प्रशासन अगर कठोर कदम नहीं उठाता है तो स्थानीय लोगों की समस्या बढ़ सकती है. इस संबंध में नगर निगम के मेयर अरुण राय ने बताया कि उनके संज्ञान में यह नहीं था. उन्होंने संवेदकों को आगे से माल गोदाम रोड में कचरा नहीं फेंकने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि आगे सड़क के किनारे कचरा का निस्तारण करने वाले संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

