मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय डिग्री कोर्स (सत्र 2023-27) के चतुर्थ सेमेस्टर जून 2025 की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक शंकर कुमार मिश्र ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर बताया कि संबंधित विषयों की प्रायोगिक,मौखिक परीक्षा नौ से 14 अक्तूबर 2025 तक होगी. अधिसूचना के अनुसार सभी छात्र-छात्राओं को अपने-अपने महाविद्यालय से सम्पर्क कर विषयवार कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त करनी होगी. विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत व सम्बद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों व प्रोफेसर इंचार्ज को दिशा-निर्देश भेज दिया है. बीएनएमयू प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा से जुड़ी जानकारी समय पर महाविद्यालय स्तर पर उपलब्ध करा दी जायेगी, ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही विश्वविद्यालय के यूएमआईएस इंचार्ज व वेबसाइट नोडल ऑफिसर को भी निर्देशित किया गया है कि सूचना विद्यार्थियों तक स्पष्ट रूप से पहुंचायी जाय. ज्ञात हो कि बीएनएमयू में पहली बार चार वर्षीय डिग्री कोर्स के तहत नियमित रूप से परीक्षा आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप परीक्षाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. छात्र-छात्राओं ने परीक्षा तिथि की घोषणा पर संतोष जताते हुए कहा कि अब उन्हें तैयारी में आसानी होगी. वहीं, कई कॉलेजों के शिक्षकों ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन की पूरी रूपरेखा बना ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

