मधेपुरा. जिला परियोजना समन्वयन इकाई के तत्वावधान में लैंगिक समानता विषय पर बुधवार से चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण में प्रतिभागी के रूप में सहरसा, मुंगेर, खगड़िया व मधेपुरा जिले के सामाजिक विकास प्रबंधक, प्रशिक्षण अधिकारी, सभी प्रखंड के क्षेत्रीय व सामुदायिक समन्वयकों ने भाग लिया. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी ने लैंगिक समानता के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण को सफल बनाने में सामाजिक विकास प्रबंधक अमितेश कुमार सहयोग ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

