पुरैनी. पुरैनी थाना में शनिवार को जमीन संबंधित विवाद को सुलझाने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी विद्यानंद झा ने की. इस दौरान पांच मामले आये, जिसमें चार मामलों का निष्पादन किया गया.सीओ ने बताया कि जनता दरबार में त्वरित गति से कार्य का निष्पादन किया जा रहा है. मौके पर थानाध्यक्ष राघव शरण, कर्मचारी संतोष कुमार हेम्ब्रम, विजय शंकर विद्यार्थी, कर्मचारी मनीष कुमार, सहायक अमर कुमार, सहायिका स्वीटी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

