उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बाड़ाटेनी चौक से आगे एनएच 106 पर रविवार को यात्री से भड़ा टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें चालक सहित पांच यात्री जख्मी हो गए. सभी जख्मियों को उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया. यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है. टेंपों उदाकिशुनगंज से कड़ामा जा रही थी. जख्मियों में आलमनगर थाना क्षेत्र के मधेली गांव के मो वसीम की पत्नी बीबी, पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा गांव वार्ड संख्या दो के गरभू मंडल की पत्नी मीला देवी, चालक भागलपुर जिले के गोला टोला कदवा गांव के छतरी शर्मा के पुत्र मेंही लाल शर्मा, चालक का शाला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव वार्ड संख्या छह के राजकुमार शर्मा के पुत्र आशीष कुमार शामिल हैं. स्थानीय लोगो ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सक ने इलाज के दौरान बीबी मजरूम के दाहिना हाथ में गहरा जख्म पाया. वहीं कड़ामा गांव के मीला देवी को कमर और बाया हाथ में जख्म पाया गया. बताया जा रहा है कि टेंपू पलटने पर मीला देवी नीचे दब गई थी. जिसे लोगों ने बाहर निकाला। यात्रा कर रहे मीला देवी के पति गरभू मंडल को भी मामूली चोट लगी है. चालक मेंही लाल शर्मा का गर्दन में मरोड़ आया है. गोपालपुर के आशीष शर्मा गंभीर रूप से चोटिल हुए. जख्मियों ने बताया कि वह सभी उदाकिशुनगंज में टेंपू पर बैठकर अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए जा रहे थे. तभी बाड़ाटेनी गांव के समीप चालक के नियंत्रण खो देने से टेंपो पलट गई. आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो जाने से बड़ा हादसा टल गया. लेकिन लोग जख्मी हो गए. चिकित्सक ने सभी घायलों को ख़तरे से बाहर बताया. लेकिन बेहतर इलाज की जरूरत बताया. घटना की जानकारी जब मधेली गांव के बीवी मजरूम के परिजनों को पता चला तो उदाकिशुनगंज पीएचसी पहुंचे. उनके परिजन अस्पताल परिसर में हंगमा मचाने लगे. वहां इलाजरत चालक के साथ मारपीट करने लगे. इतना नहीं चालक से चाबी छीन कर टेंपू लेकर चले गए. स्थिति को गंभीर तक चिकित्सक ने उदाकिशुनगंज पुलिस को सूचना दी. जहां थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंचे. उसके बाद स्थिति सामान्य हुआ. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामले में अग्रततर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

