प्रतिनिधि, सिंहेश्वर महाशिवरात्रि के अवसर पर कोसी में काशी का दिव्य स्वरुप सिहेंश्वर मंदिर के शिव गंगा तट पर देखने को मिला. श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव में सिहेंश्वर मंदिर पुजारी के द्वारा प्रत्येक दिन संध्या सात बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव आराधना सह महाआरती किया गया. इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. रविवार को गौरव लाल यादव ने प्रस्तुति दी. भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं, झोलियां भरते हैं खाली नहीं जाते हैं..ए गणेश की मम्मी बस पाभर भांग पिला दो न… से परा परिसर गूंजायमान हो गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा संतोष कुमार ने कहा सौभाग्यशाली हूं कि महाशिवरात्रि महोत्सव की दिव्यता और बाबा सिंहेश्वरनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. उन्होंने संस्कृति को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने पर बल देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी हमारे देश की ऐसी उर्जावान शक्ति है, जो विश्व भर में मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाएंगे. मौके पर महाशिवरात्रि महोत्सव में सहभागी बने सिंहेश्वर मंदिर पुजारी को अनुमंडल पदाधिकारी व सिहेंश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम कुमारी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है