पुरैनी. थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरैल चौक बस स्टैंड के समीप जय माता दी ट्रेडर्स कबाड़ी खाने में बिजली की शॉर्ट सर्किट से सोमवार आग लग गयी, जिससे लाखों का सामान जल गया. लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी, तो पांच दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. अगलगी घटना मामले में जय माता ट्रेडर्स कबाड़ी खाना के संचालक प्रीतम कुमार मेहता ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस आगजनी घटना में करीब आठ लाख रुपये का सामान जल गया. वहीं सीओ विद्यानंद झा ने बताया कि उक्त मामले की कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

