पुरैनी
थाना क्षेत्र के बथनाहा में शॉर्ट सर्किट से भयावह आग लग गई, लाखों की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बथनाहा गांव में देर रात वार्ड नंबर 11 निवासी नरेश दास के घर में अचानक आग लग गयी. यह भीषण घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हो गयी. घटना के वक्त सभी परिवार के सदस्य सो रहे थे. आग के लपटों की गर्मी से सभी की नींद टूटी जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा. इसी क्रम में फायर ब्रिगेड की टीम को भी फोन किया. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों के द्वारा लगभग बुधवार की अहले सुबह चार बजे तक आग बुझा लिया गया. इस घटना में कपड़ा, अनाज, बर्तन, जरूरी कागजात, मशीन सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गया. उक्त घटना में लाखों की संपत्ति के जलने का आंकलन लगाया जा रहा है. घटना के बाद से ही पीडित परिवार के सदस्य सदमे में हैं.जानकारी प्राप्त होने के बाद अंचलाधिकारी विद्यानंद झा के दिशा निर्देश पर अंचल कर्मचारी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे जांच पड़ताल की और जांच उपरांत विभाग द्वारा दिए जाने वाली सहायता राशि देने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

