बिहारीगंज.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार मेहता व प्रबंधक रिंकू पासवान के खिलाफ वरीय प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राज किरण ने धान गबन को लेकर मामला दर्ज कराया है. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने थाने में आवेदन देकर कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मोहनपुर पैक्स द्वारा 6000.53 क्विंटल धान की खरीद किसानों से की गयी थी. इसके समतुल्य सीएमआर 4121.20 क्विंटल (14.21 लॉट) के विरूद्ध मात्र 3190.00 क्विंटल (11.00 लॉट) सीएमआर ही बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गयी. अवशेष सीएमआर जमा करने के लिए कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधेपुरा, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, उदाकिशुनगंज अंचल, उदाकिशुनगंज व अधोहस्ताक्षरी के द्वारा बार-बार मौखिक, पत्र व दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया जाता रहा है, लेकिन इनके द्वारा 11वें लॉट सीएमआर की आपूर्ति 04.08.2025 को करने के बाद से अभी तक सीएमआर आपूर्ति में कोई प्रगति नहीं हुई है. ज्ञात हो कि मोहनपुर पैक्स द्वारा राइस मिल को अभी तक मात्र 4644.75 क्विंटल धान की आपूर्ति की गयी है. शेष 1355.78 क्विंटल धान के विरूद्ध न तो सीएमआर की आपूर्ति की जा रही है न ही धान गोदाम में होने की पुष्टि हो पा रही है. क्योंकि अधोहस्ताक्षरी द्वारा पैक्स जांच के क्रम में भी इनका गोदाम बंद पाया गया, जिससे भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया व दूरभाष से संपर्क करने पर भी इनके द्वारा बार-बार पैक्स से बाहर होने की बात कही गयी. इससे प्रतीत होता है कि मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के द्वारा मो 31,52,188.50/- (इकतीस लाख बावन हजार एक सौ अठासी रुपये पचास पैसे) जो सरकारी राशि है, का गबन कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार रंजन ने बताया कि कांड संख्या 399/25 के तहत दो लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

