ग्वालपाड़ा.
मौसम के करवट लेते ही सर्द हवा के चलने से खांसी, सर्दी बुखार के चपेट में लोग आने लगे, जिससे अस्पताल में मरीजों की भीड़ भड़ गयी है. प्रतिदिन कम से कम 80-90 मरीज पीएचसी पहुंच रहे हैं. बुधवार को ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक डॉ सत्यप्रकाश, सीएचओ पंकज सिंह ने बताया कि लगभग सौ के करीब मरीज ईलाज कराने पीएचसी ग्वालपाड़ा में आते हैं. इसमें अधिक लोग खांसी, सर्दी बुखार से पीड़ित पाये जाते हैं. बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. खान-पान एवं बच्चे, बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी. डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि गंदगी पर विभिन्न प्रकार के मच्छरों के बैठने एवं उसके काटने से अनेक प्रकार का संक्रमण फैल सकता है. गुनगुना पानी एवं सुपाच्य भोजन करने की सलाह दी गयी एवं कहा कि अगर शरीर में किसी प्रकार का बदलाव बुझावे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले. उन्हें कहा कि पीएचसी ग्वालपाड़ा में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

