बिहारीगंज लक्ष्मीपुर लालचंद में अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण के साथ गिरफ्तार बिहारीगंज. बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड पांच में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान हथियार बनाने वाले एक कारीगर को गिरफ्तार किया, जबकि कारीगर का पुत्र विकास पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर फरार हो गया. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत वार्ड 05 निवासी दयानंद मंडल पिता स्व जगदीश मंडल अपने घर से अवैध हथियार का निर्माण कर बेचने का काम करते है. प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस बलों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम दयानंद मंडल उम्र करीब 55 वर्ष पिता स्व जगदीश मंडल लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड 05 निवासी बताया. तत्पश्चात पुलिस कार्रवाई को देख कर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर में छिपा कर रखे प्लास्टिक के ट्रे व प्लास्टिक के बोरा में रखे विभिन्न प्रकार के अवैध हथियार बनाने वाले विभिन्न प्रकार के औज़ारों में एक देसी कट्टा, एक अर्धनिर्मित कट्टा, लोहे का पिस्टल मैगजीन सहित एक भट्ठी, हाथ वाला ड्रिल मशीन, ड्रिल मशीन, तीन रेती, एक हपसा ब्लेड, एक पिलास, एक लोहा का निहाय, एक लोहा पकड़ने वाला चिमटा, एक हथौड़ी, चार छेनी, चार छोटा गोल रेती, पांच अर्धनिर्मित देसी कट्टा का बैरल, एक अर्धनिर्मित बट सहित बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

