किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारी से कार्रवाई की मांग
उदाकिशुनगंज .
प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित विभाग द्वारा अधिकृत एक खाद बीज दुकानदारों द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाली मसूर बीज का अधिक दाम लिया जा रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश है. शनिवार को किसानों ने खाद बीज दुकान पर अधिक वसूली को लेकर हंगामा किया. किसानों ने कहा कि दुकानदार मनमाने ढंग से बीज का दाम ले रहे हैं. एक तो किसानों को बीज के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ता है.
वहीं अधिक राशि वसूली जा रही है. किसानों के भीड़ के कारण बाजार की सड़क पर जाम लगा रहता है, जिसे आवागमन में परेशानी होती है. किसानों ने बताया कि आठ किलो वाले बीज के पैकेट का निर्धारित दर 215 रुपये है, जबकि दुकानदार किसानों से 230 से 240 रुपये वसूल रहे हैं.रामपुर खोरा गांव के किसान रेणू देवी, कुमारगंज के संजीव सिंह, लक्ष्मीपुर के फुचो यादव, चकफजुला गांव के चित्त नारायण ठाकुर, सुमन देवी, संतोष शर्मा आदि ने बताया कि दुकानदार का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनकी बारी अभी तक नहीं आया. दूसरे दिन आने के बाद कह कर दुकान से लौटा दिया जाता है. तीसरे दिन आने पर सरकारी दाम से अधिक रुपया दुकानदार के द्वारा लिया जाता है जो कि उचित नहीं है.
इस संबंध में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुमारी कविता ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

