12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुलपति ने केपी कॉलेज मुरलीगंज में विस्तार पटल का किया उद्घाटन

कुलपति ने केपी कॉलेज मुरलीगंज में विस्तार पटल का किया उद्घाटन

मुरलीगंज. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर ने मंगलवार को केपी महाविद्यालय, मुरलीगंज में विस्तार पटल (एक्सटेंशन सेंटर) का उद्घाटन किया. मौके पर कुलसचिव प्रो डॉ अशोक कुमार ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने कुलपति का स्वागत किया. उद्घाटन के दौरान कुलपति ने कहा कि विस्तार पटल की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, बिहार सरकार के दिशा-निर्देश के तहत यह एक्सटेंशन सेंटर खोला गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को अब छोटी-छोटी समस्याओं या कामों के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय नहीं दौड़ना पड़ेगा. रिजल्ट, प्रमाणपत्र या अन्य लंबित कार्यों से संबंधित आवेदन अब विस्तार पटल पर ही जमा होंगे, इसकी रसीद छात्रों को मिल जायेगी. साथ ही आवेदन के समाधान की तिथि भी उल्लेखित रहेगी. कुलपति ने कहा कि इससे छात्रों को समय और धन दोनों की बचत होगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने योजना बनायी है कि हर अनुमंडल क्षेत्र या विश्वविद्यालय मुख्यालय से 40 किमी की परिधि में ऐसे एक्सटेंशन सेंटर खोले जायेंगे. उदाकिशुनगंज और मधेपुरा अनुमंडल के छात्र अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे केपी महाविद्यालय विस्तार पटल से जुड़ सकेंगे. प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि एक्सटेंशन काउंटर 15 सितंबर 2025 से कार्य करना प्रारंभ कर देगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस कार्य के लिए दो कर्मियों-अभिषेक कुमार व नीरज कुमार निराला की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्राचार्य को इस सेंटर का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. मौके पर प्रो महेंद्र मंडल, डॉ विजय पटेल, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ शिवा शर्मा, डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉ शंकर रजक, डॉ प्रतीक कुमार, डॉ मोनी जोशी, डॉ अजमल अंसारी, डॉ इहतेशाम आलम, डॉ राजकुमार, डॉ नित्यानंद पासवान, उदित नारायण मंडल, देवाशीष देव, कुमार राजन, प्रमोद कुमार, मनीष, राजीव, प्रियरंजन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel