मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा व सुव्यवस्थित मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मधेपुरा जिला अंतर्गत चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 70 आलमनगर, 71 बिहारीगंज, 72 सिंहेश्वर व 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा उपरांत दो विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता, दक्षता व मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 72 सिंहेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मूल मतदान केंद्र संख्या 218 उत्क्रमित उर्दू मवि, पोखरिया (बांया भाग) में कुल 1276 निर्वाचक पंजीकृत हैं. अतः निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यहां से एक सहायक मतदान केंद्र 218 उत्क्रमित उर्दू मवि, पोखरिया (मध्य भाग) स्थापित किया गया है. 73 मधेपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मूल मतदान केंद्र संख्या 179 मवि, माथाही (पश्चिमी भाग बांया भाग पूरब) में 1256 निर्वाचकों की उपस्थिति को देखते हुए एक सहायक मतदान केंद्र 179 मवि, मिठाई (पश्चिमी भाग दायां भाग पूरब) बनाया गया है. इन सहायक मतदान केंद्रों के गठन से संबंधित क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के दिन लंबी कतारों से राहत मिलेगी व मतदान प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और सुलभ बनेगी. जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सहायक मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं, जैसे मतदान कर्मियों की तैनाती, मतदान सामग्रियों की उपलब्धता, प्रकाश, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा-व्यवस्था. समयपूर्व सुनिश्चित की जाये, ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष व निर्बाध मतदान संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

