10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल जाने के रास्ते पर अतिक्रमण से परेशानी, प्रधानाध्यापक ने दिया आवेदन

प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय दल्लीगाछी तक जाने वाले मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय दल्लीगाछी तक जाने वाले मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर प्रधानाध्यापक ने बीडीओ, सीओ, बीइओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है. प्रधानाध्यापक ने बताया है कि मोहित लाल शर्मा व जितेंद्र शर्मा मवेशी का नाद एवं खूंटा लगाकर गाय और बकरी बांधकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है. विद्यालय जाने वाला यह रास्ता पहले पूरी तरह चालू था, लेकिन बीते कुछ समय से इन लोगों द्वारा अवैध कब्जाकर रास्ते को संकरा कर दिया गया है, जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाई होती है. बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. डर बना रहता है कि मवेशी अपने पैर और सींग से बच्चों पर हमला न कर दे. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वर्षों से शौचालय भी है अधूरा विद्यालय में बने चार कमरे का अर्धनिर्मित शौचालय अब विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गया है. वर्षों से अधूरा पड़ा यह शौचालय न तो उपयोग के योग्य है और न ही सुरक्षित, जिससे विद्यालय आने वाले सैकड़ों बच्चों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक कमरा में दरवाजा लगाकर शौचालय का उपयोग किया जा रहा है. विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि शौचालय निर्माण कार्य शुरू तो किया गया था, लेकिन किस कारणवश बीच में ही छोड़ दिया गया. यह आज तक यह अधूरा ही पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel