उदाकिशुनगंज . उदाकिशुनगंज विद्युत अवर प्रमंडल अन्तर्गत ग्रिड सब-स्टेशन में मेंटनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक अभियंता जीवन कुमार ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिए 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन उदाकिशुनगंज में मेंटनेंस कार्य किया जाएगा. शुक्रवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, आलमनगर, पुरैनी व शाहजादपुर में नौ बजे से 11 बजे तक चौसा व डमरूटोला की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

