20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ मनीष आइसीएस एशिया पेसिफिक के चुने गये गवर्नर, दी बधाई

डॉ मनीष आइसीएस एशिया पेसिफिक के चुने गये गवर्नर, दी बधाई

मधेपुरा. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल को इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (यूएसए) के एशिया पैसिफिक का गर्वनर चुना गया है. डॉ मंडल ने कुल 71 वोटों में से 51 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. चुनाव सिंगापुर में हुआ. चुनाव अधिकारी आइसीएस डॉ मैक्स डाउनहैम बताया कि पांच दिसंबर को सिंगापुर में आइसीएस के 44 में वार्षिक कांग्रेस में दुनिया भर के गवर्नर के छह पद और एक-एक पद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सचिव के लिए चुनाव हुआ था. परिणाम बुधवार को घोषित हुआ. उन्होंने बताया कि आइसीएस के एशिया पैसिफिक क्षेत्र के गवर्नर के पद के लिए पांच उम्मीदवार थे. इसमें 71 में मतदान किया. डॉ मनीष मंडल को 51 मत मिले. मधेपुरा में सामाजिक व राजनीति व चिकित्सासे जुड़े हुये लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामना दी और कहा कि मधेपुरा व बिहार का नाम रोशन किया है. वालों में नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद डॉ रेणू कुशवाहा, पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केशर सिंह, डॉ प्रो पूजा भारती, इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, भाजपा नेता अखिलेश कुमार सिंह उर्फ नुनु बाबू, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, डॉ डिके सिन्हा, डॉ इन्द्रभूषण कुमार, डॉ कुमार संत, डॉ एके मिश्रा,डॉ मिथलेश कुमार, डॉ विवेक भारती, डॉ संदीप कुमार सोनू, डॉ संतोष कुमार, देवेश सिंह, अमिताभ सिंह, गुड्डू बाबू, रजनीश कुमार बबलू, आदित्य नारायण यादव, अमलेश कुमार, अमृत कुमार सिंह, हेमंत कुमार, डॉ गौतम प्रकाश शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel