14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंहेश्वर में बायपास निर्माण को लेकर डीपीआर सलाहकार नियुक्त

सिंहेश्वर में बायपास निर्माण को लेकर डीपीआर सलाहकार नियुक्त

मधेपुरा.

राष्ट्रीय राजमार्ग-106 पर बिहपुर से बीरपुर होकर सिंहेश्वर स्थान (मधेपुरा) में बायपास निर्माण की मांग को लेकर भेजे गये पत्र के आलोक में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब दिया है. उन्होंने साफ किया है कि संबंधित प्रस्ताव पर मंत्रालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री ने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लिखे पत्र में बताया कि सिंहेश्वर में बायपास के अध्ययन के लिए मंत्रालय द्वारा डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) सलाहकार की नियुक्ति कर दी गयी है. डीपीआर सलाहकार द्वारा तैयार की जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. सांसद ने 10 सितंबर 2024 को भेजे पत्र में सिंहेश्वर स्थान में बढ़ते यातायात दबाव व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बायपास की जरूरत पर जोर दिया था. मंत्री ने पत्र का संज्ञान लेते हुए कहा है कि डीपीआर तैयार होने के बाद ही परियोजना को अंतिम स्वरूप दिया जा सकेगा. स्थानीय लोगों ने इसे सिंहेश्वर के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है.

——

एक्सप्रेसवे के एलाइन्मेंट को मिली मंजूरी

मधेपुरा.

पटना कच्ची दरगाह से पूर्णिया तक जाने वाले प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर अपडेट सामने आया है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पत्र के जवाब में बताया है कि एक्सप्रेसवे के एलाइन्मेंट को मंजूरी दे दी गयी है. मंत्री ने पत्र में कहा है कि 13 फरवरी 2025 को भेजे गए प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए मंत्रालय ने कार्रवाई पूरी कर ली है. उनके अनुसार 15 जनवरी 2025 को एलाइन्मेंट अप्रूवल कमेटी की बैठक में पटना–पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के मार्ग को अंतिम रूप दिया गया है. नई स्वीकृत योजना के अनुसार एक्सप्रेसवे का मार्ग गंगा-पार बख्तियारपुर–सोनवर्षा–परसपगुंज–मुरलीगंज–बनमनखी होते हुए पूर्णिया तक जायेगा. मंत्री ने स्पष्ट किया है कि समिति द्वारा इस एलाइन्मेंट को मीर नगर वैशाली (एनएच-22) से प्रारंभ होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा व मधेपुरा होकर पूर्णिया तक जाने की अनुमति दी गयी है. इससे लोगों में उम्मीद जगी है कि लंबे समय से लंबित यह परियोजना अब धरातल पर उतरेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेसवे बन जाने से न केवल यात्रा समय कम होगा बल्कि पूरे उत्तर बिहार के विकास को नई रफ्तार मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel