घैलाढ़. जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के समय बीडीओ अविनाश कुमार व सीओ वंदना कुमारी उपस्थित थी. डीएम ने पहले कार्यालय की साफ-सफाई, फाइलों के संधारण, अभिलेखों की अद्यतन स्थिति तथा आम जनता से जुड़े कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. डीएम ने कहा कि “जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी कर्मी समयबद्ध तरीके से कार्य निष्पादन सुनिश्चित करें और आमलोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. डीएम ने राजस्व से संबंधित मामलों, दाखिल-खारिज, लगान वसूली, भूमि विवाद व सरकारी योजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए तथा शिकायतों का समाधान पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रखंड व अंचल स्तर पर चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी और स्पष्ट कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों के साथ शालीन व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाय. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में शिथिलता, अनुशासनहीनता अथवा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

