मधेपुरा. जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के लिए अनुकम्पा व वंचित श्रेणी के तहत लिपिक व परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का सोमवार को किया गया. मौके पर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने 30 लिपिक व छह परिचारी को नियुक्ति पत्र दिया. इससे पूर्व ग्रामीण विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने प्रथम चरण में 52 लिपिक व 17 परिचारी को नियुक्ति पत्र दिया था. डीएम ने नवनियुक्त कर्मियों से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में इन नियुक्तियों से विद्यालयों के प्रशासनिक व शैक्षिक वातावरण को और मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

