18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला ईंट उद्योग संघ की हुई बैठक, 21 को पटना चलने की अपील

जिला ईंट उद्योग संघ की हुई बैठक, 21 को पटना चलने की अपील

मधेपुरा. जिला ईंट उद्योग संघ की बैठक मंगलवार को बभनी स्थित एमएससी ईंट भट्ठा परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ सदस्य रमेश प्रसाद यादव ने की. बैठक में जिले भर से आये संघ के पदाधिकारियों व ईंट भट्ठा संचालकों ने भाग लिया. संघ के सक्रिय नेता संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ईंट उद्योग से जुड़ी समस्याएं दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. उन्होंने 21 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान विभाग से जुड़े राज्य व केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर ईंट उद्योग से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग रखी जायेगी. संघ के जिलाध्यक्ष प्रो धुरबेंदरु कुमार ने कहा कि सरकार को ईंट उद्योग से जुड़े हजारों श्रमिकों और उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से समझना चाहिये. उन्होंने कहा कि ईंट उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन लगातार बढ़ते नियम और कर इस उद्योग को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने संघ की मांगों को रखते हुए कहा कि ईसी (पर्यावरण स्वीकृति) से मुक्ति दी जाय, सरकारी योजनाओं में लाल ईंट की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाय, ईंट ढुलाई में प्रयुक्त वाहनों की लोडिंग क्षमता बढ़ायी जाय तथा बढ़े हुए जीएसटी दर में कटौती की जाय. इसके अलावा अन्य स्थानीय समस्याओं के समाधान की भी मांग की गयी. जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी ईंट भट्ठा संचालकों व संघ सदस्यों से 21 दिसंबर को पटना में आयोजित बैठक में भाग लेकर अपनी एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया. मौके पर राहुल कुमार सिंह, नेहरू यादव, विश्वजीत सिंह, गुड्डू सिंह, शशि यादव,राजन सिंह, प्रभातचंद्र गुप्ता, विश्वप्रकाश भारती, संजीव कुमार यादव, मनीष कुमार, जीतेंद्र कुमार सिंटू, मनोज कुमार, संभु शुक्ला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel