मधेपुरा. बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिन्होंने आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं कार्यान्वयन की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि इस योजना का लाभ वास्तव में गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है, खासकर उनके जिले में जहां केवल एक निजी अस्पताल ही इस योजना से जुड़ा है, जो भी उनकी दृष्टि में बहुत कम है. डॉ सिंह ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रधान सचिव एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखने की योजना बनाई है ताकि अन्य अस्पतालों को भी इस योजना में शामिल किया जाय और गरीबों को सही लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी कहा है कि जिला पदाधिकारी को इस पर ध्यान देना चाहिए कि कितने अस्पतालों ने आवेदन किया है एवं क्यों उन्हें अभी तक लाभ नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि अभियान चलाकर निजी अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया जाय, ताकि गरीबों का मुफ्त में इलाज संभव हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

