22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माय भारत पोर्टल में पंजीकरण कराने को लेकर यूवीके कॉलेज कडामा में छात्र-छात्राओं की उमड़ी भीड़

माय भारत पोर्टल में पंजीकरण कराने को लेकर यूवीके कॉलेज कडामा में छात्र-छात्राओं की उमड़ी भीड़

मधेपुरा. माय भारत पोर्टल में पंजीकरण कराने को लेकर यूवीके कॉलेज कडामा में सैकड़ों की संख्या में छात्र -छात्राओं की भीड़ उमड पड़ी. महाविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर मिश्रा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो अमरेंद्र झा के नेतृत्व में तमाम आईटी सेल के कर्मचारियों के द्वारा सभी उपस्थित विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया. मौके पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है. इससे भविष्य में विद्यार्थियों को फायदे मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यूवीके कॉलेज कडामा को शॉर्ट नोटिस में कार्यक्रम आयोजित कर सभी विद्यार्थियों का पंजीकरण कराने के लिए कहा गया था ऐसे में इतनी भारी संख्या में विद्यार्थियों का एक ही दिन में पंजीकरण कराना यह मील का पत्थर साबित होता है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा की ओर से भी डॉ सुधांशु शेखर ने प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक कर्मचारी को उक्त महत्वपूर्ण कार्य के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया है. माय भारत पोर्टल जागरूकता अभियान की जानकारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑनलाइन करते हुए प्रधानाचार्य माधवेद्र झा ने कहा कि यह पोर्टल युवाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म है. कौशल विकास नागरिक सहभागिता और राष्ट्रनिर्माण के लिए सशक्त बनाना है. बढ़ते क्रम में प्रधानाचार्य डॉ झा ने कहा कि माय भारत पोर्टल 2.0 लॉन्च हुआ है, जिसमें केंद्र सरकार ने एएल आधारित माय भारत 2.0 पोर्टल लॉन्च किए है जो युवा के लिए स्कील डेवलपमेंट और कम्युनिटी इंगेजमेंट में मदद करेगा. युवाओं को पोर्टल की सेवाओं तक आसानी से पहुंच प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप्प चैट बॉक्स लॉन्च किए गया है. युवा कनेक्ट कार्यक्रम के तहत देश भर के 5000 कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को सिविल डिफेन्स स्वेम सेवक के रूप में पंजीकरण उपरांत रोजगार दे कर प्रोत्साहित किए जायेंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पंजीकरण अनिवार्य है ताकि छात्र छात्रा एनएसएस का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सके. अंततः ये युवाओ के लिए फिजिटल मंच है जो शारीरिक गतिविधियों को डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ करता है. अंत में संदेश देते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि करोड़ो युवाओ के लिए ये सुनहरा मौका है, जिससे वो लाभ प्राप्त करें. मौके पर प्रो श्यामल किशोर जायसवाल प्रो कुमार राजीव रमन, प्रो अजय कुमार झा, अभिषेक आचार्य, हरिओम कुमार, अभिनव कुमार, आयुष मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel