21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 हजार का इनामी अपराधी बबला यादव पटना से गिरफ्तार

चार जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष चौसा एवं एसटीएफ एसओजी 12 के सहयोग से अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

कई मामलों में वांछित है गिरफ्तार अपराधी बबला यादव उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धूरिया वार्ड संख्या नौ के चर्चित अपराधी आदित्य कुमार उर्फ बबला यादव को एसटीएफ के सहयोग से मधेपुरा पुलिस ने पटना के रामकृष्ण थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित था. उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में वांछित है. उनपर दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इस अपराधी की तालाश थी. एसडीपीओ ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु फरार, सक्रिय अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत चार जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष चौसा एवं एसटीएफ एसओजी 12 के सहयोग से अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी बबला यादव चौसा चौसा एवं अन्य थानों के कई मामलों में आरोपित है. मधेपुरा पुलिस को इस अपराधी के पटना में छुपे होने की सूचना मिली. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्त्व में थानाध्यक्ष चौसा एवं एसटीएफ एसओजी 12 की टीम के सहयोग से पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से अपराधी की गिरफ्तारी की गई. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर चौसा, पुरैनी एवं अन्य थाना में आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं. अन्य थानों के मामले में अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा. कार्रवाई अभियान में पुअनि अमित कुमार राय, पुअनि राजकिशोर कुमार, एसटीएफ एसओजी 12 चौसा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel