चौसा
पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक मामले में मोस्ट वांटेड रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुडडू कुमार ने कहा कि छापेमारी अभियान के दौरान सूचना मिली थी कि आधा दर्जन से अधिक रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के मामले में मोस्ट वांटेड रहे चौसा थाना अंतर्गत ग्राम पैना के मो बारिश को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश के निशानदेही पर उसके घर में की गई. छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ फुलौत, पुरैनी, आलमनगर सहित अलग-अलग थाने में लुट व छिनतई के आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

