18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच दिनों से बिजली बाधित होने पर उपभोक्ताओं परेशान, किया प्रदर्शन

तार गलकर गिरजाने से बीते चार दिनों से बाजार में विद्युत आपूर्ति ठप है.

कुमारखंड विद्युत विभाग के लगातार अनदेखी और अधिकारियों की उदासीनता से तार गल जाने के कारण रामनगर बाजार में विगत पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है. आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने काली स्थान के समीप धरना प्रदर्शन किया. रामनगर बाजार में बांस के सहारे विद्युत आपूर्ति के कारण बराबर फोल्ट की समस्या बनी रहती है. इसके साथ ही बिजली की लगातार आवाजाही और कम वोल्टेज से जूझ रहे हैं. तार गलकर गिरजाने से बीते चार दिनों से बाजार में विद्युत आपूर्ति ठप है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. शाम बाजार के बाहर एक बार फिर जब बिजली आपूर्ति बाधित हुई, तो कुछ जागरूक उपभोक्ता अपनी शिकायत बिजली विभाग के कर्मी से किया, लेकिन लोगों के शिकायत की अनदेखी कर दी गयी. लगातार अनदेखी एवं अधिकारियों की उदासीनता से आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने बाजार की सभी दुकानों को बंद कर काली स्थान चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना के एसआई दिलीप कुमार मधुकर एवं राकेश कुमार सिंह पहुंच गये. पुलिस द्वारा लोगों को नियंत्रित कर समझाने बुझाने का काम किया. उपभोक्ताओं ने समाधान के लिये विद्युत विभाग के पदाधिकारी को बुलाने की मांग की गयी. पदाधिकारियों ने विद्युत अभियंता को सूचना देकर मौके पर पहुंचने को कहा गया. सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार कनीय सारणी पुरुष सन्नी कुमार,मानव बल गोपाल कुमार,अभिषेक कुमार उर्फ भंटू को लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई. लोगों ने आरोप लगाया कि अजीत कुमार झा के दरवाजे के सामने ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. जहां हमेशा फोल्ट लगने पर आग का गोला गिरते रहता है. जो किसी समय बड़ी घटना को निमंत्रण दे रहा है. इसके साथ ही बांस के खभे से विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है जिससे हमेशा फोल्ट की समस्या बनी रहती है. पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित जो जानकारी दिये जाने के बाद भी ठीक नहीं किया गया. लोगों ने अभिलंब ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल और नया तार लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. उपभोक्ताओं की समस्या सुनकर कनीय अभियंता ने शीघ्र आपूर्ति बहाल करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel