उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा वार्ड पांच में रविवार को सीओ श्वेता झा ने स्थल निरीक्षण कर सड़क निर्माण में उत्पन्न समस्याओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया. बता दें कि बीते इस मामले में समस्या समाधान के लिए गुरुवार को ग्रामीणों ने ””””रोड नहीं तो वोट नहीं”””” का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था. स्थानीय लोगों ने सीओ को कहा है कि सैकड़ों लोगों का मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. घर से बाहर न तो अर्थी निकल सकती है, न ही डोली. ऐसे में आज तक कोई जनप्रतिनिधि अथवा पुलिस प्रशासन ऐसे समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश नहीं की है. वोट के ठेकेदार सड़क निर्माण की राह में रोड़ा बनकर बैठे हैं. आज तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से हर घर नल का जल नहीं पहुंच सका है. जब तक समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकल पाता है, तब तक वोट बहिष्कार जारी रहेगा. सीओ श्वेता झा ने बताया है कि ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर मंगलवार को अंचल अमीन द्वारा रास्ते की मापी करायी जायेगी. इसके बाद संबंधित मामले की विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जायेगी. मौके पर पंचायत सचिव माया कुमारी, राजस्व कर्मचारी सुधीर चौधरी, उप मुखिया कंपनी मुखिया, पूर्व पंसस जितेंद्र पंडित, डाॅ अमर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

