12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी दस्तावेज पर दाखिल खारिज कराने वाले पर सीओ ने दर्ज कराया मामला

फर्जी दस्तावेज पर दाखिल खारिज कराने वाले पर सीओ ने दर्ज कराया मामला

सिंहेश्वर. फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी कार्यों को गुमराह करने वालों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है. अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि फर्जी कागजात के आधार पर आवेदन करने वालों की पहचान कर मुकदमा दर्ज कराये. सीओ के निर्देश पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल खारिज कराने वाले पर कार्रवाई की गयी है. सीओ के निर्देश पर जजहट सबैला के राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार सिन्हा ने सिंहेश्वर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में राजस्व कर्मचारी ने कहा की सीओ के न्यायालय में मजरहट वार्ड संख्या 14 निवासी आवेदक नगेंद्र प्रसाद के पुत्र नृपेंद्र कुमार के द्वारा आवेदन किया गया. इसमें केवाला का दाखिल-खारीज के लिए आग्रह किया गया. वाद संख्या – 1148/ 25-26 में सीओ के न्यायालय में सुनवाई के दौरान आवेदक के द्वारा अपलोड किये गये केवाला में उपरीलेखन प्रतीत होने पर सीओ ने इस वाद को अस्वीकृत कर दिया . वहीं राजस्व कर्मचारी को आवेदित केवाला का निबंधन कार्यालय से नकल प्राप्त कर आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिय. उक्त आदेश के आलोक में निबंधन कार्यालय, से नकल प्राप्त किया गया एवं आवेदक के आवेदित केवाला से मिलान करने पर पाया गया कि आवेदक उपरीलेखन किया गया है, जो सत्यापित नकल को गलत कर दिया गया. राजस्व कर्मचारी ने आवेदक नृपेंद्र कुमार के विरूद्ध जालसाजी करने, फर्जी दस्तावेज का उपयोग करने, धोखाधड़ी करने, षड्यंत्र रचने व अंचल न्यायालय, सिंहेश्वर में झूठा शपथ पत्र/ साक्ष्य देने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel